20151126

रणबीर दीपिका की रेलयात्रा


हाल ही में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इम्तियाज अली के साथ मुंबई से दिल्ली रेलयात्रा पर गये. फिल्म तमाशा के प्रोमोशन का यह अंदाज आम प्रोमोशन से अलग रहा. दीपिका पादुकोण ने अपनी एक इच्छा जाहिर की थी कि कई वर्ष बीत चुके हैं और उन्होंने रेलयात्रा नहीं की है. यह बात जब रणबीर कपूर को पता चली तो उन्होंने यह योजना बनायी और इम्तियाज को बताया. इम्तियाज फौरन तैयार हुए. दीपिका ने शायद अरसे बाद यह यात्रा की होगी. लेकिन रणबीर कपूर को शायद ही यह मौके मिले होंगे. चूंकि वह जिस परिवार से संबंध रखते हैं, वहां लोगों के लिए रेलयात्रा का संयोग कम ही बनता होगा. इम्तियाज की फिल्मों में यात्रा हमेशा एक किरदार के रूप में होता है. मुमकिन है कि फिल्म तमाशा में भी यात्रा एक किरदार के रूप में होगा. ऐसे में दीपिका के ही बहाने उन्होंने प्रोमोशन का जो यह अंदाज चुना है. यह बिल्कुल अनोखा है. तसवीरें बता रही हैं कि दीपिका रणबीर और इम्तियाज किस तरह इस यात्रा का आनंद ले रहे थे. तीनों ने रात में दरवाजे के सामने बैठ कर भी बातचीत की.एक वीडियो में इम्तियाज टीटी को बता रहे हैं 2 का टिकट कंफर्म है. एक आरएसी  है. शायद रणबीर के लिए यह नयी शब्दावली होगी. फिल्म के प्रोमोशन से अलग कर अगर इस यात्रा को देखा जाये तो यह स्पष्ट है कि रणबीर दीपिका जैसे सेलिब्रिटीज के लिए नया अनुभव रहा होगा. इम्तियाज तो जमशेदपुर से ताल्लुक रखते हैं और आज भी उन्हें रेलयात्रा करना बेहद पसंद है. फिल्म हाइवे में उन्होंने आलिया भट्ट को जिंदगी के नये चेहरे दिखाये और इस बार रणबीर को दिखा रहे हैं. इस लिहाज से इम्तियाज सिर्फ एक निर्देशक नहीं हैं, बल्कि एक अच्छे गाइड भी हैं जो दोस्तों को नयी चीजें दिखाने और अनुभव बांटने में यकीन रखते हैं. चूंकि अब तक वह फिल्मों में ही रेल में शूटिंग करते आये हैं. हां, रणबीर कपूर के दादाजी के दौर में राज कपूर ने कई बार अपनी पूरी टीम के साथ ट्रेन यात्रा की है. शाहरुख खान ने पहली रेलयात्रा दिल्ली से आगरा तक की थी.हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी लोकल की यात्रा की. मुंबई में. और वे काफी खुश थे इस नये अनुभव से. यात्राएं हमेशा इंसान की सोच, उसके नजरिये व अनुभव को नया रुख देती है. 

No comments:

Post a Comment