20151126

मिसेज फनी बोन्स के चर्चे



 टिष्ट्वकंल खन्ना इन दिनों काफी चर्चे में हैं. उनकी किताब मिसेज फन्नीबोन्स काफी पसंद की जा रही है. इस किताब में उन्होंने हल्के मिजाज में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सच को सामने रखा है. उन्होंने बॉलीवुड में मेकअप व सेलिब्रिटी पर एक बेहतरीन पीस लिखा है, जिसमें उन्होंने जाहिर किया है कि किस तरह जब सेलिब्रिटीज बिना मेकअप के बाहर जाते हैं तो शट्टरबक्स की अधिक दिलचस्पी होती है...टिष्ट्वंकल ने अपनी शुरुआत फिल्म बरसात से की थी. लेकिन वे खास कामयाब नहीं हो पायी थीं. फिर उन्होंने शादी कर ली और तय कर लिया कि वे फिल्मों का हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होंने अपने कैंडल के बिजनेस को आगे बढ़ाया.अपनी मां की मदद की.अचानक एक अखबार के न्योते पर उन्होंने एक कॉलम लिखना शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ बीती दिनचर्या की बातें कहनी शुरू की. लोगों ने उसे इस कदर प्यार दिया कि वही कॉलम अब किताब के रूप में लोगों के सामने आ गयी. इन दिनों ट्विकल को बड़बोली के खिताब से नवाजा जा रहा है. लेकिन वे इसका जवाब भी अपने हंसमुख अंदाज में ही प्रस्तुत कर रही हैं. उन्होंने स्वीकारा है कि उन्हें इस बात से तकलीफ होती है, जब उन्हें महज एक सेलिब्रिटी की पत् नी के रूप में देखा जाये तो. वे मानती हैं कि किसी भी औरत के लिए सिर्फ अपने पति के नाम से जाना जाना निर्भरता का एहसास कराता है. दरअसल, यह हकीकत है कि बॉलीवुड का हिस्सा बनने के बाद लोग सिर्फ कामयाब या नामकयाब एक्टर या एक्ट्रेस के रूप में ही याद करना चाहते हंैं. वे मान बैठते हैं कि ये तो फ्लॉप अभिनेत्री है. जबकि ट्विंकल के करियर ग्राफ को देखा जाये तो यह स्पष्ट है कि वह एक एंथ्रेप्रेन्योर तो हैं ही. एक कामयाब लेखक भी बन चुकी हैं. लोगों को इस सोच को बदलने की सख्त जरूरत है. 

No comments:

Post a Comment