20151126

ानोरंजन का नया माध्यम


यशराज फिल्म्स ने एक नयी शुरुआत की है. उन्होंने वेब सीरिज की शुरुआत की है. हाल ही में उन्होंने अपना पहला एपिसोड जारी भी किया है, जिसे काफी लोकप्रियता भी मिल रही है. इस वेब सीरिज ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को लोगों के सामने रखा है और फिल्म में काफी लोकप्रिय चेहरे नजर आ रहे हैं. पिछले दो तीन सालों में सोशल नेटवर्किंग की दुनिया ने एक नयी क्रांति लायी है और विदेशी ट्रेंड के आधार पर भारत में भी ऐसे कई समूह सामने आये, जिन्होंने वेब को ही अपना एक बड़ा माध्यम बना लिया है. इनमें एआइबी, टीवीएफ जैसे नाम काफी लोकप्रिय हैं. टीवीएफ पिछले कई सालों से लगातार वेब सीरिज बना रहा है. लेकिन इन समूहों ने विशेष कर फिल्मी कलाकारों व धारावाहिकों की मिमकरी पर फोकस किया था. हालांकि टीवीएफ ने कुछ एपिसोडिक सीरिज भी बनाये हैं. शायद यही वजह है कि यशराज भी इन ट्रेंड की लोकप्रियता से वाकिफ हुआ. मालूम हो कि कुछ सालों पहले जब ऐसे ही वेब गु्रप यशराज के पास उन पर आधारित वेब सीरिज के निर्माण की अनुमति मांगने गये थे तो यशराज ने इनकार किया था. शायद उस वक्त वे इस बात से नावाकिफ थे कि आनेवाले दौर में यह एक लोकप्रिय माध्यम बनेगा. आज वे भी इनमें निवेश कर रहे और अपने लोकप्रिय कलाकारों को शामिल भी कर रहे. दरअसल, हकीकत भी यही है कि वर्तमान दौर मनोरंजन को मुट्ठी में बांधने का दौर आ चुका है. किसी दौर में केवल आप अपने मोबाइल पर गाने सुन सकते थे. वीडियोज देख सकते थे. लेकिन इन दिनों हॉटस्टार, डीटो टीवी जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. वह दौर भी अब दूर नहीं, जब एप्पस की लोकप्रियता जिस कदर बढ़ रही है, अब एप्पस के लिए ही धारावाहिकों व सीरिज का निर्माण किया जायेगा. भले ही यह अस्थाई प्रभाव छोड़े. लेकिन मनोरंजन की दुनिया में माध्यमों को लेकर जिस तरह के प्रयोग हो रहे हैं. यह सराहनीय है और इनसे काफी उम्मीदें भी जगती हैं

No comments:

Post a Comment