20151126

बिजली व कटियाबाज

कुछ दिनों पहले कानपुर के कुछ इलाकों में हो रही बिजली की परेशानी को लेकर कटियाबाज नामक एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री बनी थी. इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी की कहानी बयां की गयी थी, जो जुगाड़ से लोगों तक बिजली पहुंचाने की कोशिश करता है और लोग उन्हें कटियाबाज के नाम से ही जानते हैं. वहां के बिजली विभाग से भी जो परेशानी दूर नहीं हो पाती है, वह व्यक्ति कर देता है. बिजली की समस्या को लेकर बिहार में भी एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री बनी है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी सूझबूझ से अपने गांव में जहां बिजली की बेहद परेशानी थी. वहां सौर्य ऊर्जा के माध्यम से रोशनी पहुंचाने की कोशिश की है.सोलर बिहार नामक इस अभियान में बिहार के कई सेलिब्रिटीज ने अपना सहयोग दिया है. दरअसल, बिजली की समस्या को लेकर ऐसी मुहिमों की बहुत अधिक आवश्यकता है. और साथ ही आवश्यकता है कि इस मुहिम में बिहार के सेलिब्रिटीज आगे आयें. इन दिनों स्टार प्लस पर भी एक शो प्रसारित हो रहा है. मोही. इस शो में लड़की का सपना है कि वह डॉक्टर बने. लेकिन उसके गांव में बिजली नहीं है. वहां तो सूरज भी कंजूसी से निकलता है. यह भले ही काल्पनिक कहानी हो. लेकिन हकीकत यही है कि अब भी बिहार, उत्तर प्रदेश व भारत के कई ऐसे कोने हैं, जहां सूरज अब भी कंजूसी से निकलता है और जहां बिजली की अत्यधिक परेशानी है. लेकिन इसके बावजूद वहां के लोग इस परेशानी से जूझने के तरीके सुझा रहे हैं. फिलवक्त बिहार चुनाव का माहौल है. और बिजली एक अहम मुद्दा है. केवल अपने इस्तिहारों में नहीं बल्कि वाकई बिजली को एक गंभीर मुद्दे के रूप में लिया जाना चाहिए. साथ ही वैसे लोग जो अपने गांव को अपनी सूझ बूझ से मदद कर रहे हैं. ऐसे स्थानों को कई कटियाबाजों की जरूरत है और उनका सम्मान होना ही चाहिए.

No comments:

Post a Comment