20150905

एमी पर वृतचित्र

एमी विनहाउस पर बनी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही भारत में भी रिलीज होगी. इस फिल्म ने कई अंतरराष्टÑीय स्तर के फिल्म समीक्षकों से सराहना बटोरी है. अलग अंदाज में बनी यह अनोखी डॉक्यूमेंट्री है. चूंकि इस फिल्म में एमी की जिंदगी को बखूबी दर्शाया गया है. अब तक भारत में सिर्फ इसके ट्रेलर जारी हुए हैं और उसे ही काफी प्रशंसा मिल रही है. इस खास वजह यह है कि दर्शकों को अपने स्टार्स की जिंदगी के परदे के पीछे की सच्चाई देखने में मजा आता है. और इस डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर से यह बात साफ जाहिर है कि फिल्म में विश्वसनीयता को बरकरार रखा गया है. किस तरह एक लड़की बड़ी सिंगर बनती है और ग्रैमी अवार्ड तक उसका सफर पहुंचता है. लेकिन किस तरह उसकी जिंदगी विवादों से घिरी रहती है. फिल्म उस पहलू पर केंद्रित है. यह एक सार्थक वृतचित्र है. लेकिन क्या ऐसे वृतचित्र भारत में संभव हैं. शायद नहीं. चूंकि यहां फिल्मकारों को अब भी अपने तरीके से छूट नहीं दी गयी है. वे कई मायनों में अपने स्वतंत्र विचार नहीं रखते. साथ ही यहां की फिल्मी हस्तियां या ग्लैमर दुनिया की हस्तियां चाहती ही नहीं कि उनकी हकीकत लोगों के सामने आये, वे ताउम्र तो बनावटी जिंदगी जीते ही हैं. फिर वृतचित्र के सामने वह हकीकत बयां कर दें. यह मुमकिन नहीं है. यहां अगर किसी हस्ती पर आधारित किसी डॉक्यूमेंट्री की परिकल्पना भी की जायेगी तो सारे हकीकत ताक पर रखे जायेंगे. सिर्फ उनके बर्ताव, उनके व्यवहार व स्वभाव के बारे में मीठी बातें ही लोगों के सामने आयेंगी. यही वजह है कि भारत में ऐसी सार्थक डॉक्यूमेंट्री नामात्र ही बनी है. कई सालों से कई फिल्मकारों ने इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाने की परिकल्पना की है. लेकिन अब तक उनके प्रोजेक्ट्स सफल नहीं हो पाये हैं. बहरहाल, एमी जैसी फिल्म से सीख लेनी चाहिए और ऐसे प्रयास यहां भी होने चाहिए.

No comments:

Post a Comment