20150630

दीवा की विदाई


ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक डांस रियलिटी शो जिसका हिस्सा कई सालों से एक डांसिंग दीवा रही हैं. उन्हें इस बार शो से हटाया जा रहा है. उनकी जगह किसी नयी अभिनेत्री को डांसिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही है. यह वही डांस रियलिटी शो है, जो पिछले काफी समय से दीवा की वाहवाही और तारीफों के पूल बांधता नजर आता था. ऐसा महसूस होता था कि वह शो दरअसल, डांसिंग रियलिटी शो कम, अभिनेत्री की तारीफों का मंच बन चुका था. मेकर्स  के जेहन में शायद यह बात होगी कि दर्शक उस चेहरे को देख कर बोर हो चुके हैं. जबकि हकीकत यह है कि कौन बनेगा करोड़पति जैसे रियलिटी शोज में आज भी फॉरमेट वही है. होस्ट भी हैं. लेकिन अब तक उसके न तो चेहरे बदले हैं और न ही शो की लोकप्रियता. इसकी वजह यह है कि शो में शो का कांसेप्ट अब भी होस्ट पर हावी है. शो की पूरी प्रक्रिया अब भी ताज है. हम वहां होस्ट को तवज्जो देने के साथ साथ उस खेल को भी तवज्जो देते हैं. उसकी मर्यादा आज भी बरकरार है. और यही वजह है कि शो में बदलाव की गुंजाईशें कम है. इस डांस रियलिटी या किसी भी टैलेंट शो में, जिसमें भी सेलिब्रिटिज शामिल होते हैं. वहां शो के कांसेप्ट से अधिक सेलिब्रिटिज हावी हो जाते हैं. इस लिहाज से जीटीवी का ड्रामेबाज स्तरीय शो था. सारेगामा के शुरुआती एपिसोड भी स्तरीय थे.लेकिन वर्तमान के शेष रियलिटी शोज इसलिए ऊबाऊ होते जा रहे हैं.चूंकि शो में घिसे पिटे स्क्रिप्ट बोले जाते हैं. किसी एक होस्ट की टांग खिचाई या किसी जज की टांग खिंचाई या फिर किसी सेलिब्रिटीज की जम कर तारीफ़.यह उम्मीद कम ही है कि चेहरे बदलने के बावजूद इन खामियों पर मेकर्स की निगाह जायेगी. मगर हकीकत यही है कि कंटेंट में बदलाव की जरूरत है. न कि चेहरों के बदलाव में.

No comments:

Post a Comment