20150630

तीन खानों का साथ आना

शाहरुख खान ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का फर्स्ट लुक अपने टिष्ट्वटर पर जारी किया. यह अरसे बाद हुआ कि शाहरुख ने सलमान की किसी फिल्म की सफलता की कामना की है. हालांकि सलमान रा.वन और हैप्पी न्यू ईयर के पोस्टर्स अपने टिष्ट्वटर अकाउंट से जारी करते रहे हैं. आमिर खान ने भी अपने टिष्ट्वटर पर सलमान की फिल्म की जानकारी दी है. सो, यह स्पष्ट है कि जहां लगातार तीनों खानों के टूटने, एक दूसरे से भिड़ने और लड़ने की बातें होती रही हैं. कहीं न कहीं कुछ बातें हैं, जो तीनों खानों के बीच राबतां बना कर रखती है. यह कुदरत का ही इन खानों से राबता था कि तीनों का जन्म एक ही वर्ष में हुआ है. तीनों ने 50वें साल में प्रवेश किया है. खुद जब आमिर से एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया था कि आप तीन खान में क्या समानताएं हैं तो खुद आमिर ने इस पर जवाब दिया. सिर्फ जन्मवर्ष की समानता है. लेकिन कहीं न कहीं कुछ समानताएं इन तीनों के बीच अनकही है. इनकी फिल्मों व लोकप्रियता की बात छोड़ दें तो सलमान के साथ इस दौर में दोनों खानों ने इस तरह उनका हाथ थामा, जैसे वे उन लोगों को समझा रहे हों जो यह समझते हैं कि तीनों खान बंटे हुए हैं. कि जरूरत पड़ने पर तीनों एक हो सकते हैं. कई मायनों में सलमान ने हमेशा शाहरुख खान के झगड़े के बारे में जब भी मीडिया ने बात करनी चाही है. उन्होंने मीडिया का मुंह यह कह कर हमेशा चुप कराया है कि शाहरुख खान के बारे में वे कभी न तो बुरा सोचते हैं और न ही करेंगे. जिस दौर में शाहरुख सलमान की दोस्ती थी. उस दौर में टिष्ट्वटर नहीं था. वरना, उस दौरान लोगों को उनकी दोस्ती की गहराई नजर आती. बुरे दौर में तीनों खान एक दूसरे के साथ हैं. इससे स्पष्ट है कि अब भी इंडस्ट्री में एकता है. और इन तीन खान से यह सीखने की कोशिश करनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment