20150630

सजा और सलमान

 फिल्म एक विलेन में एक दृश्य है.एक बेटे की हत्या फिल्म के नायक ने कर दी है. लेकिन उसकी मां नहीं चाहती कि उसे सजा मिले. उसका साफतौर पर कहना है कि यह उसके लिए बड़ी सजा है कि वह जिंदा रहे और जब उसका अपना कोई उससे दूर जायेगा तब वह इस दर्द को महसूस कर सकेगा और वाकई जब वह इंसान भला बन जाता है तो वह जिससे सबसे ज्यादा प्यार करता है. अपनी पत् नी से. उसे वह खो देता है. तब उसे उस मां की याद आती है. इन दिनों सलमान खान  हिट एंड रन केस को लेकर काफी चर्चे में हैं. लेकिन उनकी गाड़ी से जिस व्यक्ति की मौत हुई है. उनका बेटा सलमान खान को सजा नहीं देना चाहता. वह एक झुग्गी झोपड़ी में रहता है और पिछले दिनों लगभग हर चैनल से उससे बातचीत की. वह टेलीविजन पर नजर आयें. लेकिन कैमरा बंद होते ही वह सबसे गुजारिश करने लगते कि उन्हें सलमान को सजा दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बस उन्हें काम मिल जाये. उनका गुजारा नहीं हो रहा. कोई उन्हें काम दिला दे. उन्होंने यह भी कहा कि आपलोग सिर्फ सलमान के लिए आये हैं. फिर तो कोई नहीं आयेगा. दरअसल, हकीकत यही है कि सलमान वाकई हमदर्दों के हमदर्द रहे हैं. लेकिन वह खुद किस दुविधा से गुजर रहे होंगे कि वे चाह कर भी इस शख्स की मदद नहीं कर पा रहे.  बहरहाल एक बात और अचानक सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इन दिनों सेलिब्रिटिज द्वारा हुए हिट और रन मामलों के कई किस्से उछल रहे हैं. गुलजार की बेटी बोस्की का भी नाम आया है. यह मुमकिन है कि कई लोग ऐसे हिट और रन मामलों से पीड़ित हों. लेकिन उन्होंने अब तक चुप्पी क्यों साधी हुई थी. अचानक ऐसे केसेज  की बहार क्यों आ गयी है. दरअसल, खोटी लोकप्रियता हासिल करने का यह भी नया जुमला है, ताकि सेलिब्रिटिज के साथ उन्हें भी लोकप्रियता व हमदर्दी मिल सके.

No comments:

Post a Comment