20150630

कलाकार का विस्तार


दिल धड़कने दो का ट्रेलर हाल ही में लांच किया गया है. फिल्म का टाइटिल ट्रैक भी दर्शकों को बेहद लुभा रहा है. पहली बार प्रियंका किसी हिंदी फिल्म में पार्श्व गायन कर रही हैं. उन्हें गाने के लिए फरहान अख्तर ने मनाया है. गीत मस्तीखोरों को काफी पसंद आयेगी. शायद यह पहली बार होगा जब फिल्म में अभिनय कर रही दोनों अभिनेत्रियों की आवाज फिल्म की नायिका यानी प्रियंका ही दे रही हों. यह प्रियंका की कामयाबी है और उनका विस्तार है कि उन्हें अब यह बड़े मौके मिल रहे हैं और निस्संदेह प्रियंका ऐसे अवसरों का उपयोग करने में माहिर हैं. इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों के विस्तार नजर आ रहे हैं. एक प्रियंका और दूसरे अनिल कपूर, जिन्होंने अपनी हठ छोड़ कर, इस फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका के पिता की भूमिका निभाने के लिए तैयार हुए. इससे पहले वह किसी फिल्म के पिता के किरदार को ठुकरा रहे हैं. हालांकि कई सालों पहले लम्हे में उन्होंने पिता की भूमिका निभाई थी. लेकिन वे फिल्म में दोहरी भूमिका में थे. चूंकि वे मानते हैं कि वे काफी फिट हैं. और उन्हें इस तरह के किरदार निभाने की जरूरत नहीं है. लेकिन जोया को वह मना नहीं कर पाये. इसके पीछे बड़ी वजह रही होगी. फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट नजर आ रहा कि अनिल का किरदार फिल्म में अहम है. कुछ सालों पहले अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित को अपनी बेटी की फिल्म खूबसूरत में सोनम कपूर की मां का किरदार निभाने का आॅफर किया था. लेकिन माधुरी ने वह किरदार निभाने से मना कर दिया था. उस वक्त अनिल ने कहा था कि यह किरदार माधुरी को निभाना चाहिए. लेकिन वे खुद इतने सालों तक लगातार पिता के किरदारों को ठुकराते रहे हैं. दरअसल, हिंदी फिल्मों में अब भी अभिनेत्रियों को वक्त से पहले उम्रदराज कर दिया जाता है. लेकिन नायक जवां ही रहते हैं.

No comments:

Post a Comment