20150630

निमंत्रण व फिल्मी पार्टियां


एक सुपरस्टार इस बात से बेहद नाराज थे कि उन्हें फिल्म की सक्सेस पार्टी में फिल्म की नायिका द्वारा रखी गयी पार्टी में निमंत्रण नहीं मिला. उन्होंने एक अखबार को इंटरव्यू में इस बात की नाराजगी जतायी. फिल्म पिता और पुत्री के रिश्ते पर आधारित फिल्म है और दोनों ने फिल्म के दौरान एक दूसरे के बारे में काफी बातें की थीं. यह पहली बार नहीं है, जब निमंत्रण न मिले जाने पर कलाकार नाराज हुए हैं. इससे पहले भी जब अमिताभ ने अभिषेक की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को निमंत्रण नहीं भेजा था. उन्होंने मिठाई लौटवा दी थी. अमिताभ बच्चन ने शादी में वाकई कई लोगों को नहीं बुलाया था. उनसे उस वक्त काफी लोग नाराज हुए थे. दरअसल, किसी दौर में निमंत्रण की बात इस बात पर थी कि आपसे उनके घरेलू संबंध कैसे हैं. राज कपूर तो जो भी जलसे किया करते थे. वहां बिना बुलाये मेहमानों का भी जम कर स्वागत होता था. यही वजह है कि उस दौर के लोग अन्य क्षेत्र के लोगों से भी रिश्ते कायम कर पाते थे. लेकिन आज दौर इंनवाइट ओनली का हाथ में कार्ड लेकर जाने का दौर है. और शायद यही वजह है कि अब रिश्ते फिल्मों से बाहर नहीं आ पा रहे. रिश्ते प्रोफेशनल हो चुके हैं. हालांकि आनंद एल राय जिनकी फिल्म तनु वेड्स मनु ने धमाल मचाया है. उनका मानना है कि उनके फिल्मों के कलाकार से उनके रिश्ते फिल्मों के इतर भी हैं और उन्हें इस बात का अफसोस है कि अब फिल्मी दुनिया में वह पारिवारिक माहौल नहीं रहा. अब लोग केवल प्रोफेशनल सोच को ध्यान में रख कर पार्टियों में बुलाते हैं या जाते हैं. किसी दौर में आनंद बक् शी को जब किसी इनकम टैक्स आॅफिस ने गाने के लिए मजबूर किया था. तो उन्होंने कहा था कि आपके जैसे हजार होंगे आनंद बक् शी तो एक ही है न...अब ऐसी कहानियां किसी फिल्मी पार्टी से बाहर नहीं आतीं. चूंकि सबकुछ योजनाबद्ध ही होता है.

No comments:

Post a Comment