20150420

नजदीकियां बढ़ाती दूरियां


प्रियंका चोपड़ा ने निर्णय लिया है कि अब वे भी अपनी मां के घर से दूसरे घर में शिफ्ट हो जायेंगी. उन्होंने यों भी मुंबई में काफी प्रोपर्टी खरीद कर रखी है. सो, वह जब चाहें किसी भी घर में शिफ्ट हो सकती हैं.सिर्फ प्रियंका ही नहीं रणबीर कपूर भी कई दिनों पहले अपने पिता के घर से दूर आसरा बसा चुके हंै. इस बारे में ऋषि कपूर ने साफतौर पर कहा भी कि उनके परिवार में कभी भी किसी पर रोक-टोक या बंदिशें नहीं लगाई गयी हैं. सो, उन्होंने रणबीर पर भी कोई पाबंदी नहीं लगाई है और उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है. शाहिद कपूर ने भी हाल ही में अपने नये बंगले में शिफ्ट हो गये. आलिया भी अपना नया आशियाना तलाश रही हैं.सोनम ने निर्णय लिया था. लेकिन अभी उन्होंने इरादा बदल दिया है. कुछ सालों पहले ऐश्वर्य राय ने एक अंगरेजी टेलीविजन शो में स्वीकारा था कि वह लकी हैं कि वह भारतीय हैं. कम से कम अपने  माता पिता के साथ खाने पीने के लिए उन्हें अप्वाइटमेंट नहीं लेनी पड़ती. लेकिन वर्तमान दौर में देखें तो सोच बदल रही. अमिताभ बच्चन के परिवार को छोड़ दें तो लगभग हर सेलिब्रिटीज अपना अलग आशियाना बसा रहे हैं. हालांकि जीतेंद्र के बच्चे एकता व तुषार एक ही बंगले में रहते हैं. लेकिन उनके अलग अलग अपार्टमेंट हैं. सोनाक्षी भी अलग फ्लोर पर रहती हैं. विद्या बालन बताती हैं कि किस तरह लगभग महीने का एक रविवार वे अपने ससुराल में अपनी सासू मां के साथ गुजारती हैं. सोनाली ने भी यह स्वीकारा कि उनकी सासू मां मानती हैं कि एक शहर में रहते हुए भी वे बच्चों को एक साथ नहीं रखना चाहतीं. ताकि कलेश न हो. दरअसल, हकीकत यह है कि अब दूरियों से नजदीकियां बढ़ रही हैं. यही वजह है कि सिर्फ स्टार्स नहीं, वे आम परिवार भी एक शहर में रहते हुए अलग रहने को तवज्जो दे रहे,ताकि उन्हें अपनी आजादी से जीने का मौका मिला.

No comments:

Post a Comment