20150130

प्रकृति की गोद में सेलिब्रिटी


 एक अखबार की  खबर है कि हॉलीवुड के कई कलाकार इन दिनों खेती करने में  दिलचस्पी ले रहे हैं. उनकी यह कोशिश प्रकृति से जुड़ने के लिए हो रही है. इनमें नामी गिरामी अभिनेता ब्रैड पिट का नाम भी है. उनका पूरा परिवार आॅरगेनिक सब्जियां उगाते हैं और अपनी जिंदगी वे खुशी से बीता रहे हैं. सारी चकाचौंध के बीच ब्रैड को अपने खेत में सारी खुशियां मिलती हैं. उनके अलावा ऐलिजाबेथ हर्ली भी हॉलीवुड की सफल किसानों में से एक हैं. वे भी आॅरगेनिक सब्जियां उगाती हैं और उनका यह व्यवसाय भी है. उनकी लगभग 400 एकड़ जमीन में सारी चीजें उपलब्ध हंैं और उन्हें इसमें बहुत खुशी मिलती है. कंट्री सांग की स्टार जीनेथ पालथ्रो भी ऐसी ही अभिनेत्री में से एक हैं. इनके अलावा जेक, सियाना मिलर जैसे कलाकारों को भी खेती करने में काफी दिलचस्पी है. यह जताता है कि भले ही हॉलीवुड के कई कलाकार चकाचौंध को तवज्जो दें. लेकिन वह जानते हैं कि प्रकृति के बीच ही उन्हीं खुली हवा में उन्हें सुकून के पल मिलते हैं. बॉलीवुड में भी कई हस्तियों के फार्म हाउस हैं. मगर केवल चूनिंदा लोग ही वहां जानते हैं. बॉलीवुड की हस्तियों ने फार्म हाउस को इसलिए  रखा है, ताकि वह प्रोपर्टी में निवेश कर सकें. हालांकि आमिर खान के चाचा मंसूर खान पिछले कई सालों से लगातार मुंबई की दुनिया से दूर हैं और वह सिर्फ फार्म हाउस में अपनी पसंद की सब्जियां उगा रहे हैं और वे इससे बेहद खुश भी हैं. खुद आमिर खान उन्हें कई बार वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन वे तैयार नहीं हैं. इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी उनमें से एक हैं. जो जब अभिनय नहीं कर रहे होते हैं. तब वे फार्म में ही रहते हैं और अपने पेड़ पौधों और जानवरों की सेवा किया करते हैं. चूंकि यही हकीकत है कि प्रकृति जो सुकून हमें देती है वह कोई मॉल या रेस्तां नहीं दे सकता.

No comments:

Post a Comment