20150130

2014 लेखा-जोखा


आज साल का आखिरी दिन है. हर साल की तरह इस का भी लेखा जोखा हर अखबार में प्रकाशित है. बॉलीवुड के लिए वर्ष 2014 चौंकानेवाला साल है. चूंकि इस साल नयी प्रतिभाओं को मौके बेहद कम मिले हैं. ज्यादातर कामयाबी फिल्मी खानदान से जुड़े लोगों को मिली है. खान्स का दबदबा बना रहा. नयी कहानियों को खास मौके नहीं मिले. यह बॉलीवुड के लिए सोचनीय बात है. चूंकि यहां बेहद जरूरी है कि वैसी फिल्मों का भी निर्माण हों, जिससे नयी प्रतिभाएं जुड़ी रहें. इस साल बॉलीवुड जगत में अगर किसी ने सबको चौंकाया तो वह है सोशल मीडिया पर स्पूफ बनानेवाली टीम. जिनमें टीवीएफ, एआइवी  सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे. सेलिब्रिटीज ने इन्हें भी अपनी पब्लिसिटी का माध्यम बनाया और इनके शोज भी हिट होते रहे. हालांकि एक अच्छी बात यह भी हुई है कि अब यूटयूब पर भी धारावाहिकों के प्रसारण का प्रचलन शुरू हुआ है. इसी साल एक खास बात यह रही कि टेलीविजन जगत को जिंदगी नामक शगुफा मिला. जिंदगी चैनल की वजह से ही फवाद खान जैसे बेहतरीन कलाकार को बॉलीवुड में एंट्री मिली और जल्द ही अब माहिरा खान भी शाहरुख के साथ लीड किरदार में नजर आयेंगी. जिंदगी चैनल ने टेलीविजन शोज का नजरिया बदला. वर्षों से हम सोप ओपेरा की बातें सुनते आ रहे थे. उसका वास्तविक रूप अब निखर कर सामने आया. शो, कांसेप्ट हर रूप में जिंदगी ने टेलीविजन के भारतीय अवतार को ललकारा और नतीजन कुछ नये मिजाज के धारावाहिकों के निर्माण की शुरुआत हो रही है. यह साल बॉलीवुड में आलिया भट्ट के नाम रहा. साल में उनकी चार फिल्में रिलीज हुईं और चारों फिल्में कामयाब रहीं. रणदीप हुड्डा को भी हर फिल्म में सराहा गया. तीनों खान एक साथ एक मंच पर आये. करन अर्जुन साथ आये. 

No comments:

Post a Comment