20141203

'बॉक्स आॅफिस पर आंकड़े

आमिर खान ने कहा है कि बॉलीवुड में इन दिनों प्रोडयूर्स और स्टार्स अपनी फिल्मों की कमाई के सही आंकड़े नहीं देते हैं. वे झूठी खबर फैलाते हैं. फिल्म ने कमाई न भी की हो तो वह शोर मचा देते हैं कि फिल्म हिट है. ताकि दर्शक बेवकूफ बने रहें. आमिर ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि वे अपने आंकड़े सही देते हैं. दरअसल, बॉलीवुड में इन दिनों अपनी फिल्मों की रिकॉर्ड तोड़ कमाई को लेकर शोर मचाया जा रहा है. गौरतलब है कि हमशकल्स फिल्म कामयाब नहीं रही. लेकिन फिर भी उसकी सक्सेस पार्टी मनायी गयी थी. यह सरासर दर्शकों को धोखा देना ही है. लेकिन चूंकि दर्शक आज भी हिंदी सिनेमा को लेकर कई हद तक भावुक है. वे बातों में आ जाती है. फिलवक्त तीन दोनों की कमाई ही एक दूसरे स्टार्स की ब्रांड वैल्यू का पता लगाया जाता है. यह भी स्पष्ट है कि सिर्फ स्टार्स व प्रोडयूर्स नहीं मीडिया भी दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं. कई पत्रकार अपने रिश्ते बरकरार रखने के लिए स्टार्स व फिल्मों की तारीफ करते हैं. इन दिनों फिल्मों के टीजर से लेकर फिल्म के प्रोमो के आने तक बड़े बड़े चैनल व अखबारों के मालिक को निजी तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है. और बार बार आमंत्रण स्वीकार कर वे वहां पहुंचते भी हैं. चूंकि उन्हें दर्शाना होता है कि वे स्टार्स के कितने करीब हैं और फिर वे फिल्में जो उन्हें न भी पसंद हों. उसकी तारीफों के पूल बांधते हैं. वे भी अखबारों में गलत आंकड़े प्रस्तुत करते हैं. इस लिहाज से आमिर ने वाकई ठोस बातें की हैं कि जिस तरह अमेरिका नंबर्स को लेकर स्पष्ट रहता है. वैसे यंत्र बॉलीवुड में भी होने चाहिए. तब सच्चाई लोगों के सामने होगी. आमिर की इस बात पर वाकई गंभीरता से अमल किया जाये तो हकीकत सामने आ सकती है और यह हकीकत सामने आनी ही चाहिए. ताकि दर्शक बेवकूफ न बनते रहें.

No comments:

Post a Comment