20140802

अभिनेत्री का मेहनताना

रितिक रोशन ने आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म मोहनजोदाड़ो के लिए 50 करोड़ रुपये फीस मेहनताना के रूप में मांगा है. खबर है कि रितिक ने फीस के रूप में इतनी बड़ी रकम इसलिए मांगा है, क्योंकि वे फिल्म की प्रॉफिट में कोई हिस्सा नहीं लेंगे. अगर यह खबर वाकई सच होती है तो रितिक रोशन सबसे महंगे अभिनेता में से एक हो जायेंगे. खबर यह भी है कि दीपिका पादुकोण जल्द ही एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये मेहनताना के रूप में ले रही हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा बताते हैं कि 90 के दशक में अमिताभ बच्चन ने पहली बार अभिनेताओं के मेहनताना में इजाफा करवाया. उससे पहले अभिनेता लाख में काम करते थे. लेकिन अमिताभ ने अपनी फीस 1 करोड़ तय की और उसक े बाद लगातार अभिनेताओं की फीस में इजाफा ही हो रहा है. गौरतलब है कि अब तक अभिनेत्रियों को इतना मेहनताना नहीं मिल रहा. लेकिन चूंकि दीपिका, कैट और टॉप की एक्ट्रेस ने अब मुंह खोलना शुरू किया है. सो, उनके मेहनताने में थोड़ा सुधार जरूर हैं. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम सईद से बातचीत हुई. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर डालते हुए कहा कि हमारे यहां एक्ट्रेस और एक्टर में फीस को लेकर कोई अंतर नहीं है. भारत में तो टेलीवुड, बॉलीवुड, बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री या यूं कहें कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री की यही दास्तां हैं. हर जगह अभिनेत्रियां अब भी कम ही आंकी जाती हैं. भारत में अब भी अभिनेत्री को टॉप पद पर स्थापित करने में हिचकिचाहट है. अभिनेत्रियां आमतौर पर होने वाले सर्वे में ही सर्वोच्च स्थान पाकर संतुष्ट हो जाती हैं. अब भी मेहनताना को लेकर बहुत बातें नहीं होतीं. उनसे इस संदर्भ में बातें भी करो तो वह सवालों को टालती नजर आती हैं. सिवाय विद्या बालन के जो कि इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं कि भारत में अब भी यह फर्क है. 

No comments:

Post a Comment