20140802

सलीम खान का प्रयास


हाल ही में लीजेंडरी लेखक सलीम खान के बारे में एक और जानकारी मिली. उन्होंने बैंड स्टैंड को साफ करने के लिए एक अलग जिम्मेदारी उठाई है. उन्होंने तय किया है कि वे किसी सरकार का इंतजार नहीं करेंगे. उन्होंने वहां कचरा उठाने वाले दो लड़कों को एक दिन अपने घर पर बुला कर कहा कि अगर वे सही तरीके से साफ सफाई करते हैं तो वे उन्हें आम तौर पर मिलने वाले मेहनताना देंगे और वे खुश हैं कि उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. सलीम खान का मानना है कि उन्हें सिनेमा ने बहुत कुछ दिया है. और अब उनके पास काफी वक्त है. और वह उस वक्त का इस्तेमाल अब समाज के लिए करना चाहते हैं. उनका समाज सेवा करने का अंदाज औरों से अलग है. उनका मानना है कि हमें शुरुआत खुद से ही करनी होगी. बैंड स्टैंड मुंबई के उसी इलाके में स्थित है, जहां बॉलीवुड के ही नहीं, बल्कि कई रयिशों के घर हैं. वहां लोग पैसों से अमीर हैं. मगर शायद दिल से नहीं.वे सभी मिल कर भी अगर चाहें तो वे इस जगह को और खूबसूरत बना सकते हैं. लेकिन मुंबई में लोगों के पास वक्त नहीं...ऐसा यहां के लोग मानते हैं. अक्षय कुमार भी आये दिन उन लोगों को आगाह करते हैं, जो सड़कों पर गंदगी फैलाते हैं. और वे भी कुछ प्रयास करते रहते हैं. चूंकि सलीम खान इस प्रयास में आगे आये हैं तो उन्हें अब कई लोगों का साथ मिल रहा है. सलमान ने एक बार कहा था कि मछली के बच्चों को कोई तैरना नहीं सिखाता. यह हकीकत है कि सलीम खान के जीन में ही समाज सेवा है और वे छोटे प्रयासों से आगे बढ़ना और बढ़ाना चाहते हैं. दरअसल, वर्तमान में यह जरूरत है कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटिज ऐसे कामों के लिए आगे आयें. तभी ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें सुनेंगे और उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे. सो, इस सोच को और आगे ले जाने की जरूरत है.

No comments:

Post a Comment