20140510

रजनीकांत का टिवटर से जुड़ना



सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में टिष्ट्वटर से खुद को जोड़ा.  किसी ने फेसबुक पर अपडेट किया कि रजनीकांत ने टिष्ट्वटर को नहीं बल्कि टिष्ट्वटर ने रजनीकांत को जोड़ा है. उनकी बातों से स्पष्ट है कि कम से कम हिंदुस्तान में ट्विटर से ऊंचा कद रजनीकांत का है और यह कद उन्होंने खुद बनाया है. उन्होंने खुद यह सम्मान हासिल किया है. उनके टिष्ट्वटर में जुड़ने के साथ ही उनके कई प्रशंसक उनके फॉलोअर्स बन गये. रजनीकांत ने अपना पहला टिष्ट्वटर ईश्वर को समर्पित किया. चूंकि रजनीकांत भगवान में बेहद विश्वास करते हंै. गौरतलब है कि हाल ही में वह किसी मंदिर में गये थे. जहां उन्होंने ऐसा वेश धारण कर रखा था कि लोग उन्हें पहचान भी न पाये. रजनीकांत सुपरस्टार हैं और भारत के लोगों में जो पागलपन रजनीकांत के लिए है. वह शायद ही किसी अन्य अभिनेता के लिए हो. रजनीकांत उन चूनिंदा लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके प्रशंसक उन्हें आप कह कर ही संबोधित करते हैं और सामने ही नहीं पीठ पीछे भी उनकी तारीफ ही करते हैं. आमतौर पर हिंदी सिनेमा के कलाकारों को यह सम्मान हासिल नहीं. हम सामने आने पर उन कलाकारों के साथ तसवीरे लेने के लिए उत्सुक होते हैं. लेकिन उनके जाते ही उन कलाकारों के बारे में बुरी बातें कहनी शुरू कर देते हैं. मेरे परिचित चेन्नई में कार्यरत हैं. वे बताते हैं कि वहां आमतौर पर भी वे दर्शक जब आपस में बातें करते ैहंै तो उनकी बातों में रजनीकांत की तारीफ की बातें ही होती हैं. रजनीकांत जिस जमाने से सक्रिय हंैं. उस जमाने में टिष्ट्वटर या सोशल नेटवर्किंग साइट्स नहीं थे. और यह भी स्पष्ट है कि रजनी किसी दिखावे में यकीन नहीं रखते न ही उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत है. वे अगर टिष्ट्वटर पर आये हैं तो किसी नये प्रयोग के लिहाज से ही. उम्मीदन  आने वाले समय उनके फॉलोअर्स की संख्या बड़ी तादाद में बढ़ेगी.

No comments:

Post a Comment