20140218

कॉमेडी किंग के बीच जंग

 स्टार प्लस ने कलर्स पर प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को टक्कर देने के लिए मैड इन इंडिया की शुरुआत की  है. इसका पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ. दरअसल, कॉमेडी का यह जंग इस बार सिर्फ दो चैनलों के बीच नहीं, बल्कि दो कॉमेडी के महारथियों के बीच भी हैं. टेलीविजन के इतिहास में ऐसी जंग में पहली बार देखने को मिल रही है. कपिल और सुनील दोनों ही एक दूसरे से काम द्वारा प्रतियोगिता कर रहे हैं और एक सही प्रतियोगिता इसी तरीके से की भी जानी चाहिए. निस्संदेह सुनील अपने मिजाज की कॉमेडी करने में माहिर हैं और उनका अद्वितीय अंदाज दर्शकों को भी पसंद आया था. कहीं न कहीं कपिल भी इसे डरे नजर आये और उन्होंने पिछले कई हफ्तों से अपने शो में आ रही एकरूपता को बदलने की पूरी कोशिश की, ताकि वे कहीं कम न पड़ जायें. यह कपिल भी जानते हैं कि स्टार प्लस एंटरटेनमेंट जगत का सबसे बड़ा शेर है. निश्चिततौर पर उन्होंने कई मापदंड तैयार किये होंगे. सुनील से उम्मीद भी बहुत ज्यादा थी. लेकिन फिलवक्त पहले एपिसोड को देखने के बाद वह धराशायी हो गयी. मैड इन इंडिया एक बनावटी शो के रूप में नजर आया.  यह कई कॉमेडी शो का मिश्रण नजर आया. सुनील गुत्थी से बने चुटकी में भी वह तड़का नहीं लगा पाये जो कॉमेडी नाइट्स में लगाया करते थे. दरअसल, जिस तरह  शोले के  जय का अस्तित्व वीरू के बिना अधूरा है. जिस तरह हीरा की कहानी पन्ना के बिना पूरी नहीं होती. पलक और गुत्थी एक दूसरे के पूरक थे. भागों में हंसाना और एकल हंसाने की जिम्मेदारी लेना दो अलग अलग चीजें हैं. कपिल अपनी टाइमिंग से लोगों को हंसा पाने में कामयाब रहे हैं और आगे भी रहेंगे. चूंकि यह उनकी खूबी है. सुनील इस क्रम में कमजोर नजर आ रहे हैं. उन्हें जंग में अपनी ताकत और मजबूत करनी होगी

No comments:

Post a Comment