20140217

प्यार की गति


हाल ही में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सैफ अली खान ने एक दर्शक ने सवाल पूछा कि उन्होंने करीना को किस तरह से इंप्रेस किया. सैफ अली खान ने बताया कि चूंकि उनकी छवि थोड़ी बिगड़ी हुई थी. सो, उन्हें खुद को साबित करने के लिए सैफीना नामक टैटू बनवाना पड़ा. ताकि बेबो यानी करीना को इस बात पर यकीन हो कि सैफ अब बस उनके ही होकर रहना चाहते हैं. कुछ सालों पहले जब दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का भी प्यार परवान पर था तो उस वक्त दीपिका पादुकोण ने आरके के नाम से स्थाई टैटू बनवा लिया था. नतीजन आज जब वह उनसे दूर हैं और दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है. फिर वह चाह कर भी उस टैटू को खुद से अलग नहीं करवा सकतीं. दीपिका और रणबीर में फिल्म बचना ऐ हसीनों के दौरान पनपा तो सैफ और करीना फिल्म ओंकारा से नजदीक आये. लेकिन क्या टैटू बनवा लेने से और उसे स्थाई मात्र करवा लेने से वाकई में प्यार स्थाई रह जाता है. इम्तियाज अली ने हाल ही में अपनी बातचीत में इस बात को स्वीकारा कि वे प्यार को लेकर भी स्थाई नहीं. जिस तरह उन्हें सफर पर रहना और भागना पसंद है, वे प्यार  को लेकर भी वही सोच रखते हैं कि प्यार की अपनी गति होती है और उसे हम चाह कर भी थाम नहीं सकते. शायद  यही वजह है कि इन दिनों बिग बॉस के दो प्रेमी युगल प्यार की बड़ी बड़ी दास्तानें पढ़ रहे हैं. तनिषा अरमान से इस तरह समर्पित प्यार करने लगी है या समर्पित प्यार प्रतीत करने की कोशिश कर रही हों कि उन्हें अपने परिवार की भी चिंता नहीं. दरअसल, हकीकत यही है कि प्यार की अपनी परिभाषा है. अपना वक्त है. उसके अपने तरीके हैं. जब वह होता है, तो शायद अच्छे बुरे का पता नहीं चल पाता. तनिषा जानती हैं कि वे अपने परिवार के लोगों को नाराज कर रही हैं. लेकिन वह उस गति में कैद हैं, जिससे वह बाहर नहीं आ पा रहीं.

No comments:

Post a Comment