20140218

गुत्थी से चुटकी तक

 सुनील ग्रोवर जल्द ही स्टार प्लस अपना नया शो लेकर आ रहे हैं।  इस शो  की शुरूआत के लिए इंतजार  किया है। चूँकि  उन्हें कपिल का शो नाइट्स छोड़ने के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन पर  चैनल ने आरोप  लगाया कि वे गुत्थी  किरदार का नाम किसी अन्य शो में इस्तेमाल नहीं कर सकते।  सुनील ने इसके खिलाफ लंबी लड़ाई भी लड़ी।  लेकिन आखिरकार उन्हें  हारना ही पड़ा।  यह सही है कि उन्हें अपना शो करने का मौका तो मिल रहा है।  लेकिन वे  गुत्थी नाम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. वे चुटकी नाम से ही शो में नजर आयेंगे।  हालाँकि नाम के इस्तेमाल को लेकर सुनील का यही कहना है कि अब वे किसी अनय विवाद को बेवजह तूल नहीं चाहते।  इसलिए उन्होंने नाम  दिया।  लेकिन यह हकीकत है कि गुत्थी किरदार को गढ़ने वाले सुनील ही थे। चूँकि कपिल के शो से पहले भी मंच  पर कई बार उन्होंने इस किरदार का इस्तेमाल किया है।  लेकिन न चाहते हुए भी कॉरपोरेट की मार में वे भी फंसे और उन्हें मजबूरन नाम बदलना ही पड़ा। दरअसल , यह इस इंडस्ट्री का अपना स्वभाव है।  यहाँ दूसरों के काम पर अपने नाम का मुहर लगाने में हर कोई उस्ताद है।  ऐसी खबरें आमतौर पर बाहर नहीं आ पाती और आमलोग इससे रूबरू नहीं हो पाते।  लेकिन हकीकत यही है कि बॉलीवुड और टेलीवुड में काम की सबसे ज्यादा चोरी होती है। हिंदी सिनेमा और टेलीवुड में एक शब्द काफी प्रचलित है घोस्ट राइटिंग मसलन लिखने वाले का नाम परदे पर ना आकर कोई नामी लेखक का नाम लोगों के सामने आएगा। इस घोस्ट राइटिंग के  अंतर्गत टेलीवुड में  सबसे अधिक काम हो रहा. निस्संदेह इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। लेकिन  दूसरी तरफ कई लोग दूसरों के काम पर अपना मुनाफा कमा रहे। सुनील ग्रोवर ने लंबी लड़ाई लड़ी और वह  हक की लड़ाई थी. लेकिन ऐसी  हिम्म्त कम कलाकार ही दिखा पाते हैं।  सो, जरूरत है कि उनका सम्मान हो। वरना कॉरपोरेट की मार से सिर्फ और सिर्फ हार ही हाथ लगेगी

No comments:

Post a Comment