20130903

सेल्योलाइड पर आती अनसुलझी कहानियां


फिल्मकार और अभिनेता गुरुदत्त की जिंदगी पर फिल्मकार भावना तलवार फिल्म बनाने जा रही हैं. गुरुदत्त की भतीजी और निर्देशिका कल्पना लाजिमी को इससे कोई आपत्ति भी नहीं है. लेकिन उन्हें इस बात से सख्त आपत्ति है कि फिल्म में गुरुदत्त के हिस्से की जिंदगी को गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है. चूंकि भावना गुरुदत्त के लव एंगल पर फोकस करनेवाली है. और उसमें वह गुरुदत्त की मौत की जिम्मेदार वहीदा रहमान को दिखाने जा रही हैं. इस बात से गुरुदत्त के परिवार वालों को सख्त आपत्ति है. यह सच है कि गुरुदत्त वहीदा को पसंद करते थ.े लेकिन उन्होंने वहीदा की वजह से मौत को गले नहीं लगाया था. दरअसल, किसी फिल्म मेकर की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है कि अगर वह किसी लीजेंड पर फिल्म बना रहा होता है तो उसे पूरी जानकारी हो. हां, यह सही है कि पोलिटकली करेक्ट होना जरूरी नहीं. लेकिन तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तो बिल्कुल सही नहीं. कुछ दिनों पहले अनुराग बसु को भी मधुबाला के परिवार वालों से नोटिस मिले थे कि वे किशोर कुमार की फिल्म में मधुबाला की जिंदगी को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए. दरअसल, यह हकीकत है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई उलझे शख्सीयत हैं, जिनकी जिंदगी के बारे में कई खबरें अफवाहों के आधार पर तैयार होती हैं और कई बार जल्दबाजी में हम उन्हीं सुनी सुनाई खबरों पर विश्वास कर लेते हैं. लेकिन फिल्म बनाते वक्त तो एक फिल्मकार को खास तैयारी करनी चाहिए. होम वर्क करना ही चाहिए.तभी किसी विषय के साथ सही तरीके से न्याय हो पायेगा. पिछले कई सालों से लोग रेखा पर फिल्म बनाने की आस देख रहे हैं. लेकिन अब तक वे कामयाब नहीं हो पाये हैं,चूंकि रेखा जानती हैं कि  फिल्म में उनके सिर्फ अमिताभ से जुड़े प्रसंग पर ही चर्चा की जाती रहेगी.

No comments:

Post a Comment