20130514

किरदार का होमवर्क



इन दिनों फिल्म औरंगजेब के प्रोमोशन के लिए पूरी टीम गुड़गांव में जा रही है. वजह यह कि फिल्म की कहानी गुड़गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. खबर है कि अुर्जन कपूर जो कि फिल्म में लीड किरदार निभा रहे हैं. वे इस फिल्म के किरदार में डूबने के लिए गुड़गांव का रहनसहन अपनायेंगे. दरअसल, किसी भी फिल्म के किरदार को निभाने के लिए किसी भी कलाकार के लिए यह बेहद अहम होता है कि वे जब भी किसी किरदार को निभाये तो उसमें ढलने की पूरी कोशिश करे. लेकिन यह सब फिल्म के किरदार को निभाने से पहले किया जाना चाहिए. चूंकि यही किसी भी कलाकार का होम वर्क होता है. किसी दौर में संजीव कुमार को जब सत्यजीत रे जैसे निर्देशक की तरफ से फिल्म शतरंज के खिलाड़ी में काम करने का मौका मिला तो संजीव इस बात से नर्वस थे कि वे सत्यजीत रे की फिल्म में काम करने जा रहे हैं और उस वक्त तक उन्होंने सत्यजीत रे की कोई फिल्म देखी ही नहीं थी. सो, उन्होंने मुंबई से दूर लगभग 2 महीने का लंबा ब्रेक लिया और पुणे के फिल्म इंस्टीटयूट गये. जहां पीके नायर ने उन्हें फिल्म आर्काइव की मदद से सत्यजीत रे की कई फिल्में दिखायीं. फिल्म देखने के बाद संजीव कुमार भी सत्यजीत रे की शैली से अवगत हुए और फिर उन्होंने शतरंज के खिलाड़ी में बेहतरीन परफॉरमेंस दिया. दरअसल, यही हकीकत है कि किसी फिल्म के किरदार को निभाते वक्त अगर वाकई कलाकार फिल्म के निर्देशक की पहले बनी फिल्में देख लें और खुद होमवर्क करें तो निश्चित तौर पर उनकी फिल्मों के किरदार में निखार आता है. किसी दौर में कलाकार एक साथ एक ही फिल्म पर काम करते थे. सो, उनके पास वक्त होता था. वह एक फिल्म पर पूरा ध्यान देते थे. आज के दौर में रणबीर कपूर, आमिर खान और ऋतिक रोशन अपने किरदारों पर ध्यान देते हैं.

1 comment:

  1. आजकल यही ट्रेंड है और पुराने ज़माने में भी यही किया करते थे

    ReplyDelete