20130204

जंजीर बनाम जंजीर



फिल्म जंजीर के रीमेक में पुराने जमाने की क्लासिक फिल्म जंजीर का सुपरहिट गाना यारी है ईमान मेरा...शामिल नहीं होगा. चूंकि नये जंजीर के मेकर्स का मानना है कि यह गाना फिल्माने में काफी खर्च होगा और वे स्थिति में नहीं कि वे इसे फिल्माने पायें. क्लासिक जंजीर का जान था यह गीत. प्राण साहब पर फिल्माया यह गीत आज भी सदाबहार है और दर्शक उसे उतना ही पसंद करते हैं. आप इसी बात से अनुमान लगा लें कि फिल्म का रीमेक कैसा होगा. जिस फिल्म से उसका दिल ही छीन लिया गया हो. वह फिल्म कैसा आकार लेगा. यह तो वक्त ही बतायेगा. जंजीर के रीमेक को लेकर लंबे अरसे से चर्चा चल रही थी. पहले फिल्म में शेरखान की भूमिका के लिए अर्जुन को लिया जा रहा है. बाद में संजय दत्त आये. संजय दत्त को फिलहाल जो भूमिका दी गयी है व जो लुक दिया गया है. खबर मिली थी कि प्रियंका वह लुक देख कर डर गयी थीं. दरअसल, प्राण साहब वाली जंजीर में प्राण ने जो भूमिका निभाई थी. वह अपने आप में एक ऐसा मील का पत्थर है, जिसे पार कर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं. अगर जंजीर के नये मेकर्स इस सोच में हैं कि वे यारी है ईमान मेरा की जगह कोई आयटम नंबर का इस्तेमाल करेंगे और ऐसा होगा भी तो...तो निश्चित तौर पर वे हिट हो जाये. लेकिन जो सम्मान पुरानी जंजीर को मिला है. वह कभी हासिल नहीं हो पाये. इन दिनों निर्देशकों की नजर में रीमेक बनाना बेहद आसान काम हो चुका है. वे पुरानी फिल्मों के किरदारों को बस अपने मनमुताबिक नये लुक में तब्दील करते हैं और उन्हें रीमेक का नाम दे देते हैं. जबकि हकीकत यह है कि जंजीर जैसी कुछ फिल्में ऐसी हैं और हमेशा रहेंगी जिनके रीमेक बना कर वे पुरानी फिल्म की तौहीन कर रहे हैं. बल्कि यह एक गुस्ताखी ही होगी. प्राण साहब ने अपनी बायोग्राफी में जिक्र किया है कि किस तरह प्राण साहब को शेर खान के किरदार के लिए लगभग कई घंटों तक उसी मेकअप में रहना होता था. क्योंकि वे अगर बार बार मेकअप करते तो परफेक् शन नहीं आता, साथ ही उस मेकअप में काफी वक्त लगता था. किस तरह खुद निर्देशक प्रकाश मेहरा के साथ बैठ कर उन्होंने फिल्म की एडिटिंग पर भी काम किया था. क्या आज के दौर में किसी अभिनेता के पास उतना समय है. आज तो आलम यह है कि कौन किस फिल्म में क्या किरदार निभा रहे हैं. उन्हें वे भी पता नहीं होता. ऐसे में जंजीर को दोबारा से दर्शकों के सामने खड़ा करना कहां तक कारगर साबित होता है. यह तो आनेवाले दौर में ही पता चलेगा.

No comments:

Post a Comment