20121116

बैनर से झलकता स्वभाव



आर बाल्की ने अपने प्रोडक् शन हाउस का नाम होप यू एंजॉय सिनेमा रखा है. अनुराग कश्यप ने अपने प्रोडक् शन हाउस का नाम एकेपीएल रखा है. अनुराग ने अपने प्रोडक् शन बैनर के लोगो में एक पालतू कुत्ते का नाम संकेत के रूप में इस्तेमाल किया है. आमिर खान ने अपने प्रोडक् शन बैनर के लोगो में केवल ए से अपने प्रोडक् शन की पहचान स्थापित की है. इरोज इंटरनेशनल. है तो इंटरनेशनल लेकिन इरॉज के लोगो के साथ हमेशा गायत्री मंत्र नजर आता है. यशराज ने ह्वाइ से प्रोडक् शन बैनर की पहचान स्थापित की है और साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक में वीर जारा के स्कोर हैं. यूटीवी स्पॉट ब्वॉय ने एक स्पॉट ब्वॉय को लोगो में दर्शाया है. ये सारे हिंदी सिनेमा के बड़े प्रोडक् शन हाउस हैं. और सभी फिल्मों का निर्माण लगातार कर रहे हैं. सफल फिल्मों का निर्माण. ये प्रोडक् शन हाउस ही इनकी असल पहचान है. शायद यही वजह है कि वे अपने प्रोडक् श्न के बैनर को लेकर भी काफी सचेत रहते हैं. दरअसल, सृजनशीलता के इस जगत में प्रोडक् शन बैनर व लोगो का भी खास महत्व है. और सभी निर्माता ने अपने व्यवहार व स्वभाव से मेल खाता हुआ लोगो को ही अपने बैनर की पहचान बनाई है. अनुराग कश्यप के लोगो में पालतू गली के कुत्ते का इस्तेमाल किया गया है. लोगो से ही एक बात समझ आ जाती है कि निर्देशक लीक से हट कर करनेवाले निर्देशकों में से एक है. वही आर बाल्की हमेशा फील गुड फिल्में बनाते हैं. जज्बातों और इमोशन को लेकर. ह्मुमन रिलेशनशीप को लेकर. और उन्हें विश्वास होता है कि दर्शक उनकी फिल्मों को पसंद करेंगे ही. इसलिए उन्होंने प्रोडक् शन बैनर का नाम ही होप यू एंजॉय सिनेमा रख दिया है. अजय देवगन फिल्म्स जिस तरह की हल्की फुल्की फिल्में बनाते हैं. उनके बैनर का अंदाज नजर आता है. वर्तमान में हिंदी सिनेमा जगत में यह एक महत्वपूर्ण  हिस्सा है कि आप अपने बैनर की पब्लिसिटी किस तरह करें. आप किस तरह कुछ अलग करके लोगों के जहन तक पहुंचे और यही वजह है कि निर्माता न सिर्फ अपने प्रोडक् शन को लेकर बल्कि लोगो को लेकर भी सचेत रहते हैं. पहले किसी दौर में जितने भी निर्माता रहे. उन्होंने या तो अपने प्रोडक् शन का नाम सीधे तौर पर खुद के नाम पर रखा या किसी ईश्वर के नाम पर और वे लोगो को लेकर उतने सचेत भी नहीं थे. लेकिन अब वह दौर बदल चुका है और क्रियेटिविटी दिखाने का एक भी मौका निर्माता नहीं छोड़ते. यहां अपने बैनर को भी लीक से हट कर बनाने की प्रतियोगिता है.

No comments:

Post a Comment