20121015

वैज्ञानिक निर्देशक की सोच



आज फिल्म चिटगांव रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन एक वैज्ञानिक ने किया है. बेदब्रत पेन ने. बेदब्रत पहले नासा में वैज्ञानिक थे. शायद हिंदी फिल्म जगत में ऐसा पहली बार हो रहा होगा. जब किसी वैज्ञानिक ने निर्देशन का क्षेत्र चुना हो. इस लिहाज से भी यह फिल्म बेहद रोचक होगी. चूंकि फिल्म कला के साथ साथ तकनीकी कला भी है.और विज्ञान भी एक कला ही है. इस लिहाज से इस फिल्म में किस तरह इस कला का संगम हुआ है. यह देखना बेहद दिलचस्प होगा. बेदब्रत ने इस फिल्म की शूटिंग में एक वैज्ञानिक की तरह यह दृष्किोण रखा है कि उन्होंने शूटिंग के दौरान हर एक अच्छे शॉट के साथ एक और एक्स्ट्रा शॉट भी शूट कर रखा है. यह दर्शाता है कि किस तरह फिल्ममेकिंग में भी उन्होंने वैज्ञानिक अप्रोच रखा है. यह फिल्म भी बेदब्रत के लिए किसी आविष्कार से कम नहीं. चूंकि वे खुद फिल्म की कई विधा को देखने व सीखने की कोशिश कर रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि फिल्में केवल सोच से ही बनती है. किसी इंस्टीटयूशन से पढ़ कर भी आप फिल्म मेकिंग का दृष्टिकोण नहीं ला सकते. बेदब्रत जैसे होनहार व समझ रखनेवाले जैसे लोग अगर वाकई फिल्म मेकिंग में आये तो निश्चित तौर पर हिंदी फिल्मों की सोच में भी बदलाव आयेगा.जिस तरह से बेदब्रत ने फिल्म के  विषय के शोध में वक्त दिया है. निश्चित तौर पर स्वतंत्रता संग्राम पर बनी अब तक की हिंदी फिल्मों में चिटगांव भी उल्लेखनीय फिल्म होगी. चिटगांव लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही है. जिस तरह किसी आविष्कार में जुटे रहनेवाले वैज्ञानिक सबकुछ भूल कर अपने काम में जुटे रहते हैं. उतनी ही शिद्दत से यह फिल्म भी बनी है. फिल्म की कहानी स्वतंत्रता पर आधारित है. कुछ सालों पहले इसी विषय पर आशुतोष ग्वारिकर ने फिल्म बनाई थी. खेले हम जी जान से. लेकिन वह सफल नहीं रही थी. इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन और अनुराग के बीच तनाव की भी स्थिति उत्पन्न हुई. लेकिन इसी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंच कर अमिताभ ने सबको हैरत में डाल दिया. इससे स्पष्ट है कि चिटगांव में मजबूती है. और ऐसी फिल्में कई बार बड़े नाम न हो पाने की वजह  से रिलीज नहीं हो पाती.निर्देशक बेदब्रत ने इस फिल्म पर काफी शोध किया है. निश्चित तौर पर उनका शोध फिल्म में नजर आयेगा. ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन मिले. तभी हिंदी फिल्मों में ऐसे विषयों का चुनाव होता रहेगा. अनुराग कश्यप बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने ऐसे विषय को प्रोत्साहित किया है.

No comments:

Post a Comment