20120927

आपकी दुआ से सब ठीक ठाक है



वर्ष 1971 में एक फिल्म आयी थी. मेरे अपने. गीतकार गुलजार द्वारा निर्देशित की गयी पहली फिल्म थी. फिल्म के मुख्य कलाकारों में विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, डैनी, पेंटल,दिनेश ठाकुर, असरानी जैसे बेहतरीन कलाकार थे. यह अभिनेता दिनेश ठाकुर की पहली फिल्म थी. दिनेश ठाकुर पिछले कई सालों से लगातार थियेटर में सक्रिय रहे थे. 20 सितंबर को उनका देहांत हो गया. दिनेश ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए मेरे अपने के एक विशेष गीत का यहां उल्लेख करना बेहद जरूरी है. चूंकि मेरे अपने का यह गीत...हाल चाल ठीक ठाक है. दरअसल, एक व्यंगात्मक गीत है. वर्तमान में जहां यूपीए सरकार द्वारा वॉल मार्ट और एफडीआइ के मुद्दे को लेकर व महंगाई को लेकर पूरे भारत में परेशानी है. ऐसे माहौल  को यह गीत सार्थक करता है. चूंकि इस गीत में किशोर कुमार की आवाज में गुलजार ने उस दौर की व्यवस्था व उस वक्त की आर्थिक स्थिति को दर्शाने की कोशिश की है. गीत के बोल में कुछ युवा गलियों में घूम घूम कर कह रहे हैं कि एमए किया. बीए किया. लेकिन लगता है एवि किया, क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है. इसी गीत में आगे गुलजार ने लिखा है कि बाजारों के भाव ताऊ से बड़े. मकानों के पगड़ी वाले ससुर खड़े...इन पंक्तियों में गुलजार ने महंगाई की मार में अपने मतलब की रोटियां सेंकनेवाले दलालों की मनसा का वर्णन किया है.निस्संदेह उस दौर में महंगाई के मुद्दे पर कई गाने लिखे गये हैं. लेकिन अगर आप गौर करें तो गुलजार द्वारा फिल्माया गया यह गीत आज भी प्रासंगिक है. यह गीत पूरी परिस्थिति का हालएबयां हैं. गुलजार ने वाकई सच्चाई बयां की है,कि भाषण हैं यहां हर रोज़. लेकिन भाषण पर राशन नहीं है. वर्तमान में यूपीए सरकार भी तो कुछ यही कर रही है.

No comments:

Post a Comment