20120802

सरनेम के आर पार

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट करन जोहर की बहुचर्चित फिल्म स्टूडेंट ऑफ दे ईयर से लांच हो रही हैं. करन जोहर का ध्यान आलिया पर उनके लेखक निरंजन अयैनगर की वजह से गया.आलिया जब पहली बार करन के ऑफिस में आयीं तो वह स्कूल फॉर्म में आयी थीं. ऑडिशन के दौरान. लेकिन करन को पहले लुक में भी वह नहीं भायीं. करन ने बकायदा इस किरदार के लिए 500 से अधिक लड़कियों का ऑडिशन किया था.लेकिन बाद में रफ कट देखने के बाद उन्होंने आलिया का चयन किया. ऐसी आश्चर्यजनक बातें सिर्फ इसी इंडस्ट्री में हो सकती है. जिस महेश भट्ट कैंप द्वारा दर्जनों नयी अभिनेत्रियों को मौके दिये जा रहे हैं. उनकी ही बेटी आलिया 500 आम लोगों के साथ भीड़ में किसी दूसरे प्रोडक् शन हाउस में ऑडिशन दे रही हैं. बोनी कपूर के बेटे अजरून कपूर को भी आसानी से ब्रेक नहीं मिला. उन्होंने भी यशराज बैनर के कई चक्कर काटे और कई ऑडिशन दिये. जबकि बोनी कपूर एक जमाने में सुप्रसिद्ध निर्माता रह चुके हैं. करिश्मा कपूर ने कुछ अरसे पहले दिये एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि लोगों को लगता है कि हम कपूर खानदान से हैं तो हमें आसानी से कुछ भी िमल जायेगा. लेकिन हकीकत यह है कि पहली शुरुआत के लिए हर किसी को तैयारी करनी ही पड़ती है. करिश्मा भी अपने प्रोडक् शन आरके स्टूडियो से लांच नहीं हुई थीं. हालांकि कई स्टार पुत्र-पुत्रियां अपने  होम प्रोडक् शन  से भी लांच होते रहे हैं.ऋतिक रोशन पापा राकेश की ही खोज हैं. लेकिन ऐसे भी कई बेटे बेटियां हैं, जो अपनी राह खुद तय कर रहे हैं. जो सिर्फ सरनेम की वजह से तो इस बात से बदनाम हैं कि उन्हें काम अपनी काबिलियत पर नहीं मिलती. लेकिन हकीकत में गौर करें तो उन्हें भी आमलोगों की तरह ही पापड़ बेलने पड़ते हैं

No comments:

Post a Comment