20120713

कुछ दिनों पहले प्रभादेवी इलाके में घूमने के दौरान एक सीडी विक्रेता की दुकान पर नजर गई.फिल्म कहानी के पोस्टर पर. फिल्म कहानी के पोस्टर में जो फिल्म की रिलीज से पहले ही जारी किया गया था. उसमे साफतौर लिखा था. वन लाईनर KAHANI: A MOTHER OF A STORY. लेकिन किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया था होगा कि दरअसल फिल्म एक माँ की कहानी पर नहीं. बल्कि कहानियों की माँ पर है. विद्या बागची फिल्म में कहानियां ही तो बनाती है. हर मोड़ पे नयी कहानियों का जन्म. निर्देशक सुजोय ने कुशलता से फिल्म का वन लायनर तैयार किया था. सुजोय ने इस थ्रिल को बखूबी बरक़रार रखा. ढीधोरा पिट कर भी रोमांच को बरकरार रखने में कामयाब हुए

1 comment: