20120724

जीत कर भी हारीं,हार कर भी जीतीं

सुपरस्टार राजेश खन्ना की मृत्यु के तीसरे दिन ही उनके साथ लीव इन
रिलेशनशीप में रहनेवाली अनिता आडवाणी ने राजेश के परिवार को नोटिस भेज
दिया है कि करोड़ों की संपत्ति में उन्हें भी हिस्सा मिलना चाहिए. अनिता
राजेश के संपर्क में उनके तन्हाई के दिनों में आयी. लेकिन उन्होंने राजेश
से कभी प्यार नहीं किया. चूंकि अगर यह प्यार होता तो प्रेमी की मृत्यु के
तीसरे दिन आप संपत्ति का लोभ नहीं दर्शातीं. हाल ही में आमिर खान के शो
सत्यमेव जयते में एक ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी दिखाई गयी थी.
जिन्होंने अपने पति व पत् नी के गुजर जाने के बाद दोबारा शादी की. 79 की
उम्र में आकर. चूंकि उनके लिए प्यार का मतलब लोभ या जिस्मानी आकर्षण
मात्र नहीं. बल्कि एक दूसरे की तन्हाई में एक दूसरे का सहारा बनना है. यह
भी प्यार का ही रूप है न. ठीक उसी तरह डिंपल कपाड़िया ने भले ही राजेश
खन्ना का साथ रह कर नहीं दिया. लेकिन उन्होंने कभी उनका साथ छोड़ा भी
नहीं. उन्होंने दूसरी शादी नहीं की. डिंपल के पिता राजेश के फैन थे.सो,
जब डिंपल से शादी का प्रस्ताव उनके पास आया तो वह फूले नहीं समाये. उस
दौर में डिंपल ने भले ही आकर्षण के कारण सुपरस्टार राजेश से शादी कर ली
हो. लेकिन बाद के वर्षो में उन्होंने प्यार निभाया. भले ही अलग रह कर.
डिंपल चाहतीं तो वह भी दूसरी शादी कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने नहीं
किया. शायद डिंपल को उन तमाम लड़कियों की बदुआ लगी, जो राजेश पर जान
छिड़कती थी. लेकिन अंतिम समय में राजेश की आखिरी सांस डिंपल के हाथों में
निकली. डिंपल ने अपना वचन निभाया है. कि वे अंतिम सांस तक राजेश के साथ
रही.एक संगिनी की तरह ही. जो डिंपल ने किया वह कभी राजेश की फैन नहीं कर
सकती थीं. डिंपल जीत कर भी हारीं. लेकिन एक पत् नी के रूप में असफल होकर
भी वह सफल रहीं

No comments:

Post a Comment