20120706

बोल बच्चन का बोलबाला

बोल बच्चन आज रिलीज हो रही है. फिल्म में मुख्य किरदारों में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन हैं. यह पहली बार होगा जब अभिषेक बच्चन अपने वास्तविक नाम से ऑन स्क्रीन भी नजर आयेंगे. निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म का नाम बेहद सोच समझ कर रखा है. चूंकि वे इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि बच्चन स्वयं में एक ब्रांड हैं. पहले इस फिल्म का नाम बोल वचन रखा गया था. दम मारो दम फिल्म के दौरान इंटरव्यू देते वक्त खुद अभिषेक बच्चन ने यह स्पष्ट किया था कि फिल्म का नाम बोल वचन है. लोग इसे बोल बच्चन कह रहे हैं. यह हकीकत भी थी, लेकिन निश्‍चित तौर पर रोहित शेट्टी व इसके अन्य निर्माताओं ने बच्चन शब्द की लोकप्रियता देखते हुए फिल्म का नाम बदल दिया. चूंकि इससे फिल्म की लोकप्रियता पर सकारात्मक असर होगा और ऐसा हुआ भी. आम बोल चाल की भाषा में प्राय: लोग बोल बच्चन अमिताभ बच्चन जैसे जुमले इस्तेमाल करते हैं. अर्थात अमिताभ बच्चन का कद बातचीत में भी इतना बड़ा है कि जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की जाती है. हकीकत यही है कि बच्चन नाम का किसी भी वाक्या से जुड़ना उसका ब्रांड वैल्यू तय कर देता है. सदी के महानायक की हैसियत प्राप्त करने के बाद से ही बच्चन की उपाधि बेहद लोकप्रिय हो गयी. आज स्थिति यह है कि बच्चन कुछ भी बोलें वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबर बन जाती है. आज भी बच्चन (अमिताभ बच्चन, ऐश्‍वर्य राय बच्चन) कई महंगे उत्पादों का मुख्य चेहरा हैं. अब तो अमिताभ उन उत्पादों का भी चेहरा बन रहे हैं, जहां कभी मम्मियों व महिलाओं का राज था. वे नूडल के भी ब्रांड अंबेस्डर बन चुके हैं. यह दर्शाता है कि बच्चन की ब्रांड वैल्यू बढ.ती जा रही है. निश्‍चित तौर पर इस फिल्म में उनके नाम जुड़ने ने बच्चन के प्रशंसक भी फिल्म से जरूर जु.डेंगे

1 comment:

  1. बच्चन साहब के ब्रांड वेल्यु का खुबसूरत और सही सार्थक उपयोग ......

    ReplyDelete