20110207

नायिकाओं को समर्पित उस दौर के सारेगामा...


मुन्नी और शीला पर आधारित गानें इन दिनों बॉलीवुड में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं. चौक चराहों से लेकर पब व बड़े-बड़े डांसिंग फ्लोर पर यही गीत सुनाई दे रहे हैं. हिंदी सिनेमा जगत में पहले भी नायिकाओं के नाम गाने में शामिल किये गये हैं. यह ट्रेंड नया नहीं. लेकिन वे सभी आयटम गीत नहीं बल्कि सदाबहार गीतों के रूप में विख्यात हैं. अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट

कॉलेज में एक दूसरे से पहली बार मुलाकात के साथ नाम पूछते ही अगर लड़की के मुंह से रेखा नाम निकला, तो आज भी सभी उसी सदाबहार गीत के बोल गुनगुनाने लगते हैं. ओ मेरी रेखा जब से तुझे देखा..कंचन नाम हो तो होगा तुमसे प्यारा कौन गाकर सभी ऋषि कपूर के ख्वाब में खो जाते हैं. दरअसल, भले ही मुन्नी व शीला जैसे नाम का इस्तेमाल इन दिनों आयटम गानों के लिए किया जा रहा हो. लेकिन पहले भी कई सदाबहार गीतों में नायिकाओं के नाम को सलीके से संबोधित किया जाता रहा है.

ओ मेरी रेखा जब से तुझे देखा( हंसते-खेलते)

फिल्म हंसते-खेलते में राहुल बेहद प्यार से अपनी महबूबा रेखा को गिटार बजाते हुए यह गीत गुनगुनाते हैं कि ओ मेरी रेखा जब से तुझे देखा प्यार करता हूं...तुझ पर मरता हूं...

ईना मीना डिका

फिल्म ईना मीना डिका में इसी नाम पर एक बेहतरीन गीत फिल्माया गया है. जिसे अपने स्वर दिये हैं किशोर कुमार व आशा भोंसले ने. फिल्म में अभिनय किया है बैजंयती माला

व किशोर कुमार ने

चांदनी ओ मेरी चांदनी ( चांदनी

फिल्म चांदनी श्रीदेवी व ऋषि कपूर पर फिल्माई गयी एक बेहतरीन लव स्टोरी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर अपनी महबूबा चांदनी को खुश करने के लिए यह गीत गाते हैं रंग भरे बादल में... मैंने इस दिल पर रख दिया तेरा नाम...

हे कंचन होगा तुमसे प्यारा ( जमाने को दिखाना है

ऋषि कपूर व पद्यमिनी कोल्हापुरी पर फिल्माया गया यह गीत पहाड़ियों के बीच से गुजरती टॉय ट्रेन पर आधारित है. फिल्म में ऋषि कपूर अपनी माशुका कंचन को मनाने के लिए बार-बार गुनगुना रहे हैं हे कंचन होगा तुमसे प्यारा कौन... फिल्म के गीत के साथ पहाड़ियों की सैर वाकई बेहद सुखद अनुभव देता है.

कांची के कांची रे ( हरे रामा हरे कृष्णा

फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का भी यह गीत फिल्म की नायिका मुमताज पर फिल्माया गया है. जिसमें देवआनंद कांची से कांची प्रीत तेरी साची कह कर अपनी महबूबा मुमताज को रोकने की गुजारिश कर रहे हैं. फिल्म में भी खूबसूरत पहाड़ियां व पहाड़ी लड़की की वेषभूषा नजर आती है.

हीरा की तमन्ना है कि...( हीरा-पन्ना)

फिल्म हीरा पन्ना में देवआनंद व जीनत अमन की जोड़ी पर फिल्माया गया यह गीत सड़कों के बीचोंबीच शूट किया गया है. साथ में देवआनंद अपने कैमरे से खूबसूरत वादियों की तसवीरें ले रहे हैं.

जूली...

फिल्म जूली का यह गीत फिल्म की नायिका जूली पर फिल्माई गयी थी. यह गीत सदाबहार गीतों में से एक है. दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाये..जूली आइ लव यू यह गीत आगे चल कर भी रीमिक्स के रूप में दर्शकों तक पहुंचाया गया.

बॉबी खो जाये ( बॉबी)

उस दौर की चर्चित व लोकप्रिय फिल्मों में से एक बॉबी डिंपल व ऋषि कपूर पर फिल्माई गयी थी. फिल्म में चाबी खोने की बात की जा रही है और बॉबी खुद ही नायक के नयनों की भूल भुलैया में खोने को तैयार है.

मोनिका ओ माइ डार्लिंग( कारवां)

इस दौर में जिस तरह मुन्नी व शीला बेहद लोकप्रिय हैं. उस दौर में मोनिका के रूप में हेलेन बेहद लोकप्रिय हुई थीं.

लीना ओ लीना( स्वर्ग-नरक)

लीना ओ लीना , सारे शहर में नहीं तुझ सी कोई हसीना बेहद लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा गीत रेशमा तेरे चेहरे में वह जादू है में भी रेशमा का नाम, सोनी और मोनी की जोड़ी में सोनी मोनी का नाम, मैं हूं खुशी रंग हीना, नूरी आज रे आजा रे ओ मेरे दिल बर आजा

व हम आपके हैं कौन में पहला पहला प्यार में भी नायिका को संबोधित करते हुए गीत बनाये गये.

No comments:

Post a Comment